Header Ads

About Author

Breaking News
recent

Ek mobile me 2 whatsapp kaise chalaye? Yahan janiye Hindi me

          एक मोबाइल मे दो व्हाट्सएप्प 

आज whatsapp सबसे पॉपुलर app है।पुरे वर्ल्ड में 1 billion से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।



Whatsapp तो हम सभी यूज़ करते हैं लेकिन एक मोबाइल में सिर्फ एक ही whatsapp install हो पाता है!!!
ज्यादातर मोबाइल में दो सिम लगते हैं  और हम दोनों सीमों से whatsapp यूज़ करना चाहते हैं।।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप एक ही मोबाइल से दो whatsapp कैसे चला सकते हैं।।
सबसे पहले आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें--

STEP 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में play store खोलें और play store में parallel space app, सर्च करें।



STEP 2. अब आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले।

STEP 3. अब इस ऐप को ओपन करें और नीचे दिख 
रहे दो signs में से foder के sign पर क्लिक करें।


STEP 4.  अब आपको आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी apps दिखने लगेंगे आप यहां whatsapp को सेलेक्ट करें सेलेक्ट करते हीं whatsapp कॉपी हो जाएगा।

STEP 5. Whatsapp ओपन करके अपना मोबाइल नंबर इंटर कर नंबर वेरीफाई कर ले अब आपका दूसरा whatsapp बन गया है।

यहां आपका पहला whatsapp डिलीट नहीं होगा और आप मोबाइल में दो whatsapp भी चला सकते हैं।

इस ऐप से आप whatsapp के साथ-साथ facebook,gmail और अन्य दूसरे apps भी clone करके use कर सकते हैं।

whatsapp का शॉर्टकट create कर आप तुरंत whatsapp खोल सकते हैं।
शॉर्टकट create करने के लिए parallel space open कर whatsapp पर कुछ देर तक क्लिक कीजिये
निचे जहाँ create shortcut लिखायेगा वहां whatsapp को सेलेक्ट कर ड्राप कर दे।
अब आप easily whatsapp खोल सकते हैं।


इस app को smoothly run करने के लिए इसे अपडेट करते रहें।
अन्य दूसरे ट्रिक्स भी हैं जिससे आप एक ही मोबाइल में दो whatsapp चला सकते हैं लेकिन यह ट्रिक सबसे बेस्ट है और smoothly काम करती है।





1 comment:

Dharmendra Verma said...

हमे आपके द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने भी लोगो को जानकारी देंगे के लिए वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम - Hinditechblog है- यहाँ मैं अपनी वैबसाइट की कुछ पोस्ट share कर रहा हूँ। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप हमे एक backlink जरूर दे। धन्यवाद॥
Waterfox Browser क्या है? || किसने बनाया था?
AdBlock Extension क्या है? || कैसे इंस्टॉल करे?
XML क्या है? || eXtensible Markup Language
Cloudflare क्या है? यह किस उद्देश्य से उपयोग किया जाता है?
Code Red Virus क्या है? || वायरस सिग्नेचर क्या है?

Powered by Blogger.