Header Ads

About Author

Breaking News
recent

Reliance jio 4G sim 3G smartphone me kaise chalaye?

                

         3G मोबाइल फोन में भी चला सकते 

       हैं रिलायंस जिओ 4G सिम, ये है तरीका



 रिलायंस जिओ की ओर से फ्री में दी जा रही सिम 4जी  पर ही काम करती है। यदि इस सिम को किसी 3जी हैंडसेट में लगाते हैं तो उसमें सिग्नल बार नहीं दिखाई देंगे। लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ट्रिक के बारे में जिससें आप जिओ 4G सिम को 3G स्मार्टफोन में भी चला सकते हैं

   इसके लिए केवल आपको 5 स्टेप्सफॉलो करने हैं। लेकिन इसके लिए आपका फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट या इससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाला होना चाहिए तथा साथ ही फोन का प्रोसेसर मीडियाटेकचिपसेट से लैस होना चाहिए।

रिलायंस जिओ 4जी सिम को 3जी फोन में ऐसे चलाएं- सबसे पहले एमटीके इंजिनियरिंग एप (MTK Engineering App) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है।

- इसके बाद इस एप को ओपन करें। यहां आपको अपने मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना हैं।


- इसके बाद एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सलेक्ट करें।

- नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सलेक्ट करें।

- सेटिंग्स को सेव करके अपना मोबाइल फोन रीस्टार्ट करें।

- इसके बाद आपके 3जी मोबाइल फोन में रिलायंस जिओ की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी और काम करना शुरू कर देगी।



NOTE--

1 सितंबर को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 4 जी सिम की औपचारिक घोषणा की। उसके बाद से ही सिम के लिए मारामारी शुरू हो गई है। रिलायंस जियो के स्टोर पर भारी भीड़ देखी जा रही है। 

लेकिन हम आपको बता दें कि रिलायंस जियो का सिम पाना अब आपके लिए बेहद आसान है। रिलायंस डिजिटल स्टोर या रिलायंस एक्सप्रेस मिनी स्टोर के साथ-साथ अब कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी सिम उपलब्ध किए जाने की योजना है। इसकी जानकारी आप रिलायंज जियो की वेबसाइट Jio.com से प्राप्त कर सकते हैं। 


2 comments:

Unknown said...

Mobile ka specific code kaise pata chlega sir

Dharmendra Verma said...

आपके द्वरा दी गई जानकारी काफी अच्छी है। हमे उम्मीद है आप आगे भी ऐसी ही जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने आपकी इस वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमने भी लिगो की मदद के लिए इस वैबसाइट को बनाया है। - Hinditechblog यहाँ हम अपनी वैबसाइट की कुछ पोस्ट आपको भेज रहे है। अगर आपको हमारी वैबसाइट अच्छी लगे तो आप हमे एक backlink जरूर दीजिएगा। धन्यवाद॥
Toggl Extension क्या है? || डाउनलोड और सेटअप
AdBlock Extension क्या है? || कैसे इंस्टॉल करे?
XMPP क्या है? || Extensible Messaging and Presence Protocol
WIFI क्या है? || Wireless Fidelity
VIRUS क्या है? || Vital Information Resources Under Seize

Powered by Blogger.