Header Ads

About Author

Breaking News
recent

Mobile ka pattern lock kaise unlock kare

 मोबाइल का पैटर्न,पासवर्ड और ऐप लॉक को अनलॉक कैसे करें


अपने स्मार्टफोन की प्राइवेसी के लिए हम सभी अपने स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक या पासवर्ड या ऐप लॉक लगाकर रखते हैं, इससे कोई अनजान आदमी हमारे मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पाता और हमारी सभी जानकारियां सेफ रहती हैं।

पैटर्न लॉक लगाने के लिए हम अपने अनुसार एक पैटर्न डिजाइन करते हैं और पासवर्ड लॉक लगाने के लिए इंग्लिश या हिंदी में कुछ वर्ड्स अपने अनुसार लिखते हैं।
इसी प्रकार मोबाइल एप्स की जानकारियां सेफ रखने के लिए हम उनमें भी लॉक लगाते हैं।
 लेकिन कभी-कभी इन लॉक्स का पासवर्ड भूल जाने पर हमें बहुत दिक्कत होती है।
हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि आप अपने मोबाइल के पैटर्न पासवर्ड या ऐप लॉक को कैसे अनलॉक करें जब आप अपना पासवर्ड भूल गए हो--

आइये सबसे पहले जानते हैं कि पैटर्न लॉक भूल जाने पर हम अपने मोबाइल को अनलॉक कैसे करें-


मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल जाने पर आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
STEP 1. अपने मोबाइल का power off करें।


STEP 2.  अब अपने डिवाइस का Power on key+volume up key 15 सैकेंड तक दबाकर रखें।
STEP 3. अभी एक बूट मेनू खुलेगा उसमें Factory reset/wipe data को सेलेक्ट कीजिए। इन्हें आप टच करके select नहीं कर सकते हैं इसलिए volume up और volume down keys  की सहायता से सेलेक्ट कीजिए और Home बटन की सहायता से OK कर दीजिए।


अब आप का मोबाइल रिसेट हो जाएगा और पैटर्न लॉक भी अनलॉक हो जाएगा।

चलिए अब जानते हैं कि मोबाइल के पासवर्ड लॉक को अनलॉक कैसे करें--


पासवर्ड लॉक को अनलॉक करने का भी यही तरीका है लेकिन यदि आप अपने मोबाइल को रिसेट नहीं करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए--
STEP 1. पासवर्ड लॉक में जो भी पासवर्ड आपको याद हो या गलत पासवर्ड भी 5 बार से ज्यादा इंटर कीजिए।
STEP 2. हम पासवर्ड लॉक के नीचे ध्यान से देखिए वहां आपको फॉरगेट पासवर्ड लिखा दिखाई देगा।
फॉरगॉट पासवर्ड पर एंटर कीजिए।
STEP 3. अब यहां आपको अपने gmail id पर साइन इन करने के लिए कहा जाएगा तो यहां अपना gmail id और पासवर्ड देकर साइन इन कर लीजिए।

अब आप का मोबाइल अनलॉक हो जाएगा आपका पासवर्ड भी अनलॉक हो जाएगा।

अब जानिए की app में लगाए गए लॉक का पासवर्ड भूल जाने पर एपलॉक को अनलॉक कैसे करें--

ऐप लॉक का पासवर्ड भूल जाने पर सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने applock में जो सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट किए हैं उसका जवाब देकर आसानी से applock को अनलॉक कर सकते हैं।

यदि आपने अपने applock में कोई सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट नहीं किया है तो applock को uninstall कर दें।

यहां हम आपको suggest करना चाहेंगे की यदि आप अपने मोबाइल में सबसे बेस्ट लॉक लगाना चाहते हैं तो पेटर्न लॉक लगाएं।
पासवर्ड लॉक में सेट किये गए लॉक को email id द्वारा आसानी से खोला जा सकता है लेकिन पैटर्न लॉक को आसानी से खोला नहीं जा सकता।
और ज्यादा बार गलत पासवर्ड try करने पर पैटर्न लॉक स्थाई तौर पर बंद हो जाता है और तब यह कंप्यूटर द्वारा ही खोला जा सकता है।

यदि आपको यहां कोई भी परेशानी होती है तो कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं।







No comments:

Powered by Blogger.